प्रभू से प्रार्थना
" हें प्रकाशस्वरूप प्रभु ! मेरे ह्रदय मैं उतर आओ ! अपना प्रकाश, अपना ज्ञान, अपनी कृपा मुझे प्रदान करो , ....फिर हम सभी आनन्द से भरपूर हो जायें! मै, मेरे परिवार, मेरे समाज की तू ज्योति बनकर मेरे ह्रदय में उतर, जिससे में आनन्द से परिपूर्ण हो जाऊं! मेरे स्वामी, रक्षक सदैव हमारी रक्षा करना प्रभु, बार बार हमें जगाना जिससे हम दुनिया में खो न जायं! अगर चोट लगाकर भी हमें जगाना पडे तो हमें जरूर जगाना जिससे हम जागकर इस संसार में ठीक ढंग से जीं सकें, अन्यथा अनेक प्रकार के गुन्हा करने में हम तत्पर रहते हैं! हमें यह महसूस हो कि किसी का साथ, न मिले, लेकिन तेरा साथ सदेव हमारे साथ है!"
Respect
4 years ago
No comments:
Post a Comment