लक्षमी कहाँ रहती है
जिस घर में सब प्रसन्न रहते हैं लक्षमी वहाँ रहती है! जिस घर में अशान्ती, अवव्यवस्था हो, नारी आंसू बहाये-बच्चे बड़ों का सत्कार न करें, धर्म से विमुख हों,बड़े गुस्सा करें, तो लक्ष्मी वहाँ एक दरवाजे से आयगी और दूसरे दरवाजे से निकल जायगी टिक भी नहीं पायेगी और बीमारी देकर जायेगी! इसलिय घर में शांती बनाकर रखो!
Respect
4 years ago
No comments:
Post a Comment