- पूजा किसी की भी करो पूजा तो एक की होगी ,जैसे सोना एक ही है आभूषण अनेक होते हैं ! जो-जो जैसी भावना से भक्त मेरी भक्ती करता है में उसी की श्रद्धा देता हूँ !
हाथी धूल उडाता चलता है ,मगर धूल में से मिस्री नहीं उठा सकता -वह चींटी कर सकती है ! यह मत सोचो कि क्या करूं -बादल पेड यह नहीं देखते कि कोई लेने वाला है या नहीं -आप स्वर्ग से बिछडे भाई हो ,आप मिल जाओ और धरती पर स्वर्ग बना दो !
Respect
4 years ago
No comments:
Post a Comment