एक नकारात्मक विचार स्वास्थय ख़राब कर सकता है टू यह भी ध्यान रखी की सकारात्मक विचार स्वास्थ बना भी सकता है!
मान अपमान में सदा एक जैसा रहना, चंचलता को छोड़ना, स्थिरता को अपनाना, सदैव खुश रहने की आदत डालना! इन सब कार्यों में आत्मा बलवान होती है! जाप और सेवा से आपकी आत्मा बलवान होगी! सेवा कार्य कोई हाथ में आए उसे बड़ी श्रृधा से करो! कई लोग सेवा करते हुए भला-बुरा कह देते हैं उनको आप हंसते हुए सुन लें!
पूज्यश्री सुधान्शुजी महाराज
धर्मदूत अप्रैल-२००८
Friday, May 16, 2008
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
1 comment:
मैं अक्सर सोचता हूँ कि लोगों पर इन अच्छी बातों का अपेक्षित असर क्यों नहीं होता?
Post a Comment