जीवन में हर परिस्थिति में प्रसन्न रहने का स्वभाव बनाओ !
प्रसन्न रहने के लिए कुच्छ चीजों का पालन करना चाहिए !
१-ऐसे न कमाओ की पाप हो जाए ,
२-ऐसे कार्यों में न उलझो की चिंता का जन्म हो जाए,
३-ऐसे न खर्च करना की कर्ज हो जाए ,
४-ऐसे मदमस्त होकर न खाना की मर्ज हो जाए ,
५-ऐसी वाणी न बोलना की क्लेश हो जाए ,
६-संसार की उबड़ खाबड़ राहों में ऐसे लड़खड़ाकर न चलना की देर हो जाए
प्रसन रहने के लिए यह महत्वपूर्ण संदेश है !
धर्मदूत जनवरी २००८
prasann rahane ke lie yah mahatvpuurN he !
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment