- विश्व जाग्रति मिशन
- भक्त वह हे जो अपना मन उस पृथवी के समान बना ले जिसमें लोग विष्ठा डालते हें पर वह
अन्न देती हे !
पूज्य सुधान्शु जी महाराज
Sunday, November 9, 2008
भक्त Devotee
Thursday, November 6, 2008
Sunday, November 2, 2008
विद्या का प्रसार करना आपका कर्तव्य है
एक प्राध्यापक आपके जीवनकाल में सहस्त्रो विधार्थियों को ऍम ऐ करा देता है फिर भी उसके ज्ञान में कोई न्यूनता नहीं आती। एक दीपक लाखों को जला देता है। उसके प्रकाश मै कोई न्यूनता नहीं आती। विद्यां का नियम है की चाहे कितनी भी विद्या खर्च हो जाए तो भी देनेवाले की पुरी विद्या में कमी नही आती। हालाकि उसकी विद्या उपयोग करने से बढती है।
Vishwa Jagriti Mission
Vishwa Jagriti Mission
Tuesday, October 28, 2008
# जब भी बोलो यह सोच कर बोलो
- विश्व जाग्रति मिशन
- जब भी बोलो यह सोच कर बोलो कि यह आपका आखिरी वचन है , इसलिये सदैव मीठा बोलो !
- पूज्य सुधान्शुजी महाराज
Sunday, October 5, 2008
प्रेम - Love
- विश्व जाग्रति मिशन
- प्रेम और परमात्मा पर्यायवाची शब्ध हैं। प्रेम शब्ध का प्रयोग सिवाय परमात्मा और गुरुजनों के कहीं करना नहीं चाहिये , बाकी सब प्रेम नहीं आसक्ति है।
Thursday, September 25, 2008
जीवन - Life
- जीवन का संकल्प सामने रखो। संकल्प महान होगा, पवित्र हो, निस्वार्थ हो तो भगवान उसे पूरा करवाने के लिए अपनी शक्तियाँ जोड़ देते हें।
Tuesday, September 23, 2008
Sunday, September 21, 2008
गुरु के प्रति श्रद्धा
अपने गुरु के प्रति श्रद्धा
रखने वाला शिष्य सदा निष्चित और प्रस्सन रहता है। श्रद्धा, भक्ति, और प्रेम - तीनो में प्रबल शक्ति है। इन तीनों के बिना मन बंजर भूमि की तरह है।
परम पूज्य गुरु सुधांशु जी महाराज
Vishwa Jagriti मीशन
रखने वाला शिष्य सदा निष्चित और प्रस्सन रहता है। श्रद्धा, भक्ति, और प्रेम - तीनो में प्रबल शक्ति है। इन तीनों के बिना मन बंजर भूमि की तरह है।
परम पूज्य गुरु सुधांशु जी महाराज
Vishwa Jagriti मीशन
Tuesday, September 16, 2008
समस्या - Trouble
Sunday, September 14, 2008
मैल
- सोने को धोने से उसमें निर्मलता नहीं आतीa ,उसे अग्नी में तपाना पङता है ,तभी उसका मैल दूर होता है ! इसी प्रकार प्रयाशिचत से अपने अन्दर के गुनाहों को जलाना पङता है ,नया संकल्प करना पङता है तो जीवन में शांति आती है !
Friday, September 12, 2008
पुण्य
- विश्व जाग्रति मिशन
- पुण्य नहीं कमा सकते तो घर में पाप लेकर मत आओ ! जिस घर में पुण्य की कमाई आये ,वहाँ से स्वर्ग की खुशबू आया करती है ! सारी शक्तियां घर में आ जायेंगी और जीवन में कोई कमी नहीं रहेगी !
Friday, September 5, 2008
Tuesday, August 26, 2008
Sunday, August 24, 2008
घमंड - Ego
- विश्व जाग्रति मिशन
- घमंड को आने मत दो, स्वाभिमान को जाने मत दो! स्वाभिमान गिरने नहीं देता, और घमंड उठने नहीं देता! घमंड सुख चाहता हे, बड़ा बनना चाहता है!
- गुरूजी के १९ -११ ०४ के टी वी प्रवचन से
Saturday, August 23, 2008
माया - Illusion
- विश्व जाग्रति मिशन
- माया के चक्कर में मत पडो - पार नहीं उतर पाओगे ,
- माया भूका जगत सब ,
- भक्ती भूका संत ,
- उन के हाहाकार है,
- उनके घर बसंत
- माया ठगनी सब को ठगे ,
- उतरन न दे पार
- गुरूजी के १९ -११-०४ के टी वी प्रवचन - Guru Param Pujuya Sudhanshu ji Maharaj
Wednesday, August 20, 2008
जीभ - Talk
- विश्व जाग्रति मिशन
- जीभ वह गाय है जो दुसरे का मान से लहराती हुई खेती को चरने के लिय हमैशा लालायत रहती है ,इस को खूंटे से बाँध कर रखो
- १९ -०८-०८ के टी वी प्रवचन से - Guru Parm Pujya Sudhanshu ji Maharaj
Saturday, August 2, 2008
भक्त
- विश्व जाग्रति मिशन
- माला जपने से भक्त नहीं होता, माला चले न चले मन में भगवान् बसे तो भक्त है।
Friday, August 1, 2008
Thursday, July 31, 2008
Wednesday, July 30, 2008
- Vishwa Jagriti मिशन
- जब आप क्रोध करते हें , निराश होते हें, या चिंता में होते हें, ये सब आदमी को रोग ग्रस्त करती हें मगर आप आनंद में भगवान् को धन्यवाद देते हुए खुश होकर जीयगे तो आपकी उंमर बढ़ती है।
- When you are stressed due to anger, failure, or worries you are at disease. Keeping yourself happy and thank HIM for the happiness you add years to your age.
Sunday, July 27, 2008
Saturday, July 26, 2008
Friday, July 25, 2008
Thursday, July 24, 2008
Wednesday, July 23, 2008
Tuesday, July 22, 2008
Monday, July 21, 2008
Sunday, July 20, 2008
जलन - Jalousy
- विश्व जाग्रति मिशन
- किसी की तरक्की देखो तो उन को देख कर जलना नहीं, अपना सुख बरबाद मत करो, ख़ुद भी आगे बढ़ने की कोशिश करो!
- Param Pujya Sudhanshu Ji Maharaj
Saturday, July 19, 2008
व्यवहार - Clean Business
- विश्व जाग्रति मिशन
- व्यावहार से आप ऊंचे नीचे होते हैं, व्यावहार स्वच्छ रखें!
- पदार्थ भगवान ने दिये हैं उपयोग करने के लिये ,लेकिन उनकी वासना मन में रखने के लिये पदार्थ नहीं होने चाहिये ! हाथ से कोई चीज छूट गई तो रोने बैठ गये , मिल गई तो बहुत खुश हो गये ,चाहे महल में रहें या झोपड़ी में ,न महल का इजहार होन, न झोपड़ी की निराशा हो ,जहाँ भी हैं अपने प्रभु की कृपा में हैं !
Friday, July 18, 2008
Thursday, July 17, 2008
Wednesday, July 16, 2008
Tuesday, July 15, 2008
Saturday, July 12, 2008
शान्ती ,क्रांती - Peace and Revolution
विश्व जाग्रति मिशन
घर में शान्ती की जरूरत है मगर समाज में क्रांती की जरूरत है !
Revolution of society without loosing peace at home.
घर में शान्ती की जरूरत है मगर समाज में क्रांती की जरूरत है !
Revolution of society without loosing peace at home.
Friday, July 11, 2008
Thursday, July 10, 2008
स्वभाव - Personality
विश्व जाग्रति मिशन
Vishwa Jagriti Missin Singaore
- भगवान मेरे जो ग़लत स्वभाव हें मुझे उन्हें सुधारने की शक्ती दो!
- आदमी का पेट तो भर जाता है मगर मन नहीं भरता!
- भगवान इतना देते हें की आप की जरूरत पूरा कर देता है मगर हवस पूरी नहीं कर सकता!
Vishwa Jagriti Missin Singaore
Wednesday, July 9, 2008
भावुकता - Emotions
Tuesday, July 8, 2008
कुरबानी - Sacrifice
Monday, July 7, 2008
Sunday, July 6, 2008
प्रार्थना , सुमिती - Prayer, Pious Thinking
विश्व जाग्रति मिशन
- प्रार्थना ह्रदय का प्रेम होता है !
- है प्रभू में अपना घर भूल गया हूँ मुझे सुमती दें !
Saturday, July 5, 2008
धन कमाना - Earning Wealth
Vishwa Jagriti मिशन
- धन कमाना एक बात है और उसका उपयोग करके आनंद उठाना एक बात है !
- भगवान् जबमें तेरी गोद में आता तो पता नहीं मेरे चल कपट कहाँ चले जाते हैं !
भाग्यवादी - Optimistic
Vishwa Jagriti मिशन
- हम भारतीयों का दुरभाग्य यह है की हम भाग्यवादी हैं !
- है भगवान भले ही छोटा मकान दो मगर वहाँ स्वर्ग का टुकडा हो और शान्ती हो !
Thursday, July 3, 2008
बुद्धी - intellect
विश्व जाग्रति मिशन
- प्रजापति यानी है भगवान मुझे ऐसी बुद्धी दो की दूसरों का भी भला कर सकूँ !
- दूसरों की अज्ञानता का फायदा मत उठाओ !
- जब जब हम सात्विक होते हैं तो भगवान् हमारे पास रहते है !
Param Pujya Sudhanshuji Maharaj
Wednesday, July 2, 2008
हंसना -Laughter
- हंसना, हंसाना, गुनगुनाना अगर ख़तम होगया तो दिमाग भी कमजोर होजाता है !
- मशीन के युग में हम इतने व्यस्त हो गये हें की हम को यह ही पता नहीं की हम कोन हैं !
- अक़ल कब शांत होती है जब दिमाग शांत है, अशांत दिमाग में बुद्धी चली जाती है और काम करना बंद हो जाता है !
- है भगवान् मुझे अच्छे निर्णय लेने वाली बुद्धी देना !
Subscribe to:
Posts (Atom)