adsense code

Friday, September 16, 2011

जिज्ञासु :-पूज्य गुरूदेव : साधारण जीवन में परमात्मा की..........

To SEE MORE POSTINGS(AAJ KA VICHAR) VISIT BLOGS 
जिज्ञासु :-पूज्य गुरूदेव : साधारण जीवन में परमात्मा की अनुभूति किस रूप में करें  ?
पूज्य गुरूदेव : वह तारों के माध्यम से चमकता है ! चाँद के माध्यम से अपनी चांदनी को संसार में बरसाता है !जल के अदंर की तृप्ति वही है ! पदार्थों में रस वही है , औषधियों और बनास्पतियों में हमें जो शान्ति मिलती है, वह शान्ति वही है !भोजन कर लेने के बाद जो शान्ति मिलती है उसमें भी वाहे है !बच्चा कितना भी रोता हो ,दूध पिलाया और रोना बंद हो गया !बच्चा शांत होकर दो गया , क्योंकि भोजन ने उसे शान्ति दी !भूख्र को भोजन मिल जाए तो शान्ति आ जाती है ! प्यासे को  जल मिल जाए तो शान्ति आ जाती है !सर्दियों में सुरज न निकले तो लोग अशांत हो जाती हैं ! परमात्मा शान्ति बनकर इनमें बसा हुआ है ! परमात्मा रस बनकर समस्त पदार्थों में  समाया हुआ है ! इस रूप में नित्य निरंतर उसकी अनुभूति करें !

परम पूज्य सुधांशुजी महाराज
 Reply
 Reply to all
 Forward

No comments: