adsense code

Monday, December 31, 2007

मूल्य - Value

संसार में हर वस्तु का मूल्य चुकाना होता हे ! बिना ताप किये कष्ट सहे आप अधिकार, पद, प्रतिष्ठा, सत्ता, सम्पति, शक्ति प्राप्त नहीं कर सकते, अत: आपको तपस्वी होना चाहिए आलसी, आराम पसंद नहीं! जीवन के समस्त सुख आपके कठोर पर्रिश्रम के नीचे दबे पड़े हैं, इसे हमेशा याद रखिए!

पूज्य सुधांशु जी महाराज


जीवन संचेतना दिसम्बर ,२००७

Tuesday, December 18, 2007

कम मत होने दो, बहुत जरूरी है


अपने अन्दर से कभी कम होने मत देना

प्रेम के भाव भाव को,

शांति के स्वभाव को,

ईश के प्रभाव को,

श्रद्धा के सद्भाव को!

बहुत जरुरी है

परिवार के लिए शांति ,

समाज के लिए क्रांति ,

जीवन के लिए उन्नति,

सफलता के लिए सम्मति!


Param Pujya Sudhansuji Maharaj


Thursday, December 6, 2007

डर और साहस - Fear and Adventure

डर और साहस के बीच में एक लाइन होती है जिस के एक तरफ डर होता है और दूसरी तरफ साहस! अगर आप राक्षस रूपी डर से डर गए तो आप अपने लक्ष तक नहीं पहुंच सकते और अगर आपने साहस से काम लिया तो आप अपने लक्ष को जलदी पा सकती हैं! इसलिए डरो मत ओर साहस से काम लेकर आगे आगे बढ़ते जाओ!

Param Pujya Guru Sudhanshu Ji Maharaj